Recipe of the Day: घर आने वाले मेहमानों के लिए बनाए आप भी फ्रूट क्रीम चाट

Shivkishore | Saturday, 15 Apr 2023 02:26:22 PM
Recipe of the Day: Aap Bhi Fruit Cream Chaat for the guests coming home

इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का चल रहा है और उसके साथ ही आप आपके घर भी कुछ मेहमान आ जाते है तो आपकों भी ये लगता है की ये उनके लिए खाने में क्या बनाया जाए जो अच्छा भी लगे और पसंद भी आए। ऐसे में आपकों बता रहे है फ्रूट क्रीम चाट की रेसिपी। जो आपकों जरूर पसंद आएगी।

सामग्रीः
1 लीटर फ्रेश क्रीम
200 ग्राम (पीसी हुई) चीनी
3 केले
2 सेब
2 आम
आधा कटोरी (कटी हुई) स्ट्रॉबेरी,
जरूरत के अनुसार रुअफजा
2 कटोरी (हरे, काले मिक्स) अंगूर
एक कटोरी अनार के दाने,

विधि
आपकों फ्रूट क्रीम चाट बनाने के लिए क्रीम में चीनी डालकर इसे अच्छे से मिलाना है। इसके बाद इसमें फलों के कटे हुए टुकड़े मिलाने है और उसके बाद आपकों रुअफजा डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर देना है और फ्रिज में रख दे। जब ये अच्छे से ठंडा हो जाए तो आपकों इसे सर्विंग कटोरी में डालना है और सबकों सर्व करना है।



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.