Travel Tips: पाटर्नर के साथ जाना है घूमने तो जयपुर है सबसे बेस्ट, एक बार जरूर करें यहां की सैर

Samachar Jagat | Wednesday, 06 Sep 2023 03:51:47 PM
Travel Tips: If you want to travel with your partner then Jaipur is the best, definitely visit here once.

इंटरनेट डेस्क। सितंबर का महीना चल रहा है और ये महीना घूमने के लिए  इस मौसम में परफेक्ट है। ऐसा इसलिए की इस महीने में मानसून अंतिम पड़ाव पर रहता है और चारों और हरिायाली रहती है। ऐसे में पर्यटक सितंबर के महीने में घूमने की प्लानिंग करते हैं और कपल्स तो रोमांटिक डेट पर जाने की सोचते है ऐसे में आप भी अगर रोमांटिक डेट पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता रहे आप कहा जा सकते है।

जयपुर
आप अपने पाटर्नर केसाथा किसी रोमांटिक जगह की तलाश में है तो आप सब छोड़ जयपुर आ जाए। यह शहर अपनी खूबसूरती के साथ साथ रोमांटिक डेस्टिनेशन भी है। यहां आपको एक से बढ़कर एक जगह देखने और घूमने को मिलेगी। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आप कहा घूम सकते है। 

क्या है देखनेे को 
रोमांटिक डेट पर आ रहे है तो आप यहा अपने पार्टनर के साथ जयपुर स्थित आमेर किला, चोखी ढ़ाणी, पड़ाव, रामबाग पैलेस, जल महल, नाहरगढ़, जयगढ़ आदि जगहों पर जा सकते हैं।

pc- bhaskar, herzindagi.com,samanyagyan.com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.