Travel Tips: परिवार के साथ बना ले आप भी भी इस बार उदयपुर घूमने का प्लान

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Nov 2023 02:45:50 PM
Travel Tips: Make a plan to visit Udaipur this time with your family.

इंटरने डेस्क। आपको भी अपने परिवार के साथ में घूमने गए हुए बहुत ज्यादा समय हो गया है और आप भी इस सर्दी के मौसम में घूमने जाने की तैयारी कर रहे है तो फिर आज आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप परिवार के साथ घूम सकते है और वो जगह है राजस्थान और उसमें भी उदयुर।

सिटी पैलेस, उदयपु
आप  राजस्थान में परिवार के साथ आ रहे है तो घूमने के लिए इस बार उदयपुर में शांत पिछोला झील के तट पर बसे सिटी पैलेस जा सकते है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा महल परिसर है। साथ ही बड़ी ही रोमांटिक जगह भी है। ऐसे में आप परिवार के साथ घूमने का आनंद ले सकते है।  

क्या है खास
आप अगर यहां घूमने के लिए आ रहे है तो आप यहां पूरे शहर में घूम सकते है। यहां आपको झीले खूब देखने को मिलेगी। आप यहां बोटिंग का आनंद ले सकते है। इसके साथ ही यहां राजस्थानी व्यंजनों का आंनद ले सकते है।  

pc- tourism.rajasthan.gov.in, travelbeautifulindia.com, weddingdocumentary.com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.