- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बहुत से लोगों ने सर्दी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना लिया है। अगर आपका भी इसी प्रकार का प्लान है तो आप मनाली जा सकते हैं। ये पर्यटक स्थल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है।
यहां का जुगनी या जोगिनी वाटरफॉल भी बहुत ही शानदार है। जहां पर आप सपरिवार जा सकते हैँ। यहां पर वाटरफॉल की फुहार और उसको चीरती हुई सूर्य की किरणें फोटोजेनिक दृश्य देती हैं। जहां पर आपको शानदार इंद्रधनुष भी देखने को मिलेगा। वहीं मनाली के पास सलथर एक खूबसूरत और शांत जगह है। ये पयर्टक स्थल अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ट्रेकिंग ट्रेल्स और स्थानीय संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है।
मनाली के मुख्य शहर से थोड़ी दूरी पर एक शांत अनुभव चाहने वालों के लिए ये लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। पुराने मनाली के कैफे और पारंपरिक माहौल भी आपको बहुत ही पसंद आएगा। आपको आज ही यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। ये टूर आपके लिए यादगार साबित होगा।
PC: tripxl
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें