Travel Tips: दार्जिलिंग का बना लें घूमने का प्लान, तीन दिन का टूर साबित होगा यादगार

Hanuman | Wednesday, 31 Dec 2025 02:46:12 PM
Travel Tips: Plan a trip to Darjeeling, a three-day tour will prove to be memorable

इंटरनेट डेस्क। अगर आपका नए साल में कहीं पर घूमने का प्लान है तो दार्जिलिंग जा सकते हैं। सर्दी के मौसम में यहां पर घूमने का अलग ही मजा है। हिमालय की बाहों में मौजूद दार्जिलिंग  किसी जन्नत से कम नहीं है। ये पश्चिम बंगाल के सबसे खूबसूरत पयर्टक स्थलों में शामिल हैं। यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक इस मौसम में घूमने जाते हैं।

यहां की हसीन वादियां, ऊंचे-ऊंचे खूबसूरत पहाड़, बर्फीली पहाड़ियां आदि नजरे आपका दिल जीत लेंगे। दार्जिलिंग के हरे-भरे चाय के बगान और ब्रिटिश काल की इमारतें आपके दिल को भा जाएंगी।

आप 3 दिन दार्जिलिंग घूमने का ट्रिप बना सकते हैं। आपको आज ही यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। दार्जिलिंग में आप हिमालयन रेलवे, हिमालय पर्वतारोहण संस्थान, नाइटेंगल पार्क, रॉक गार्डन दार्जिलिंग, सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान और संदकफू ट्रेक  आदि स्थानों पर घूमने का मजा ले सकते हैं। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपको बहुत ही पसंद आएगी।

PC: traveltriangle
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.