- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगर आपका नए साल के मौके पर विदेश घूमने का प्लान है तो ये खबर आपके काम की है। खबर ये है कि आईआरसीटीसी ने अब एशियन एक्स्ट्रावैगेंजा नाम से सिंगापुर और मलेशिया का विशेष टूर पैकेज पेश किया है, जो 29 दिसंबर 2025 से शुरू होगा।
कुल 5 रातों और 6 दिनों के आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में होटल में ठहराव, भोजन, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, बस, ट्रैवल इंश्योरेंस आदि सुविधाओं को शामिल किया है। आपको आज ही इसके लिए अपना टिकट बुक करवा लेना चाहिए। इस टूर पैकेज में आपको दोनों देशों के प्रमुख पर्यटन स्थलों के चर्चित स्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा।
दो देशों की संस्कृति, आधुनिकता और प्राकृतिक सुंदरता का दीदार करने का मौमा मिलेगा। आप दो देशों की ये यात्रा केवल 1,20,450 रुपए ही कर लेंगे। इसके लिए आपको तीन लोगों के ग्रुप में अपना टिकट बुक करवाना होगा। अकेले सफर करने पर आपको 1, 50,400 रुपए और दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 1,20,450 रुपए होता है।
PC: indianexpress, indiatv, vvacanza
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें