Travel Tips: केवल सात हजार रुपए में करें मां कामाख्या देवी के दर्शन, आईआरसीटीसी लाया है ये सस्ता टूर पैकेज

Hanuman | Friday, 02 Jan 2026 09:33:07 AM
Travel Tips: Visit Maa Kamakhya Devi for just seven thousand rupees; IRCTC has launched this affordable tour package

इंटरनेट डेस्क। अगर आपका आगामी में मां कामाख्या देवी के दर्शन का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि आईआरसीटीसी ने मां कामाख्या देवी के दर्शन कराने के लिए एक खास टूर पैकेज पेश किया है। आईआरसीटीसी के इस सस्ते टूर पैकेज की शुरुआत गुवाहाटी से हो रही है।

1 रात और 2 दिनों  के टूर पैकेज के तहत आप केवल सात हजार रुपए में अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। इस टूर पैकेज में यात्रियों को कई प्रीमियम सुविधाएं दी जाएंगी। इस पैकेज के तहत यात्रियों को गुवाहाटी से कामाख्या तक आने-जाने के लिए आरामदायक कैब और बस का इंतजाम किया जाता है। वहीं  यात्रियों के ठहरने के लिए होटल, खाने-पीने और ट्रैवल इंश्योरेंस भी पैकेज में शामिल हैं।

पैकेज के अंतर्गत अकेले  यात्रा करने पर 12,950 रुपए खर्च करने होंगे। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 7,000 रुपए का किराया देना होगा। आपको इस यात्रा के लिए जल्द ही अपना टिकट बुक करवा लेना चाहिए।

PC: bhaktvatsal 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.