Travel Tips: इस जगह पर घूमकर आ जाएगा आपको भी मजा, आएगा विदेश जैसा फील

Shivkishore | Friday, 07 Jul 2023 01:08:05 PM
Travel Tips: You will also enjoy visiting this place, you will feel like a foreign country

इंटरनेट डेस्क। आप भी विदेश घूमने जाने का मन बना रहे और आपके पास अभी बजट की कमी है तो अब आपको विदेश जैसा नजारा दिल्ली और गुड़गांव में भी देखने को मिल जाएगा। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है इन जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है और घूम सकते है। 

किंगडम ऑफ ड्रीम्स
आप दिल्ली या फिर ग्रुरुग्राम में रहते है तो आप इस लोकेशन पर आराम से पहुंच सकते है। आप यहां पहुंचेंगे तो तो आपका विदेश में घूमने जैसी फिलिंग आने लगेगी। वैसे आपको बता दे की यह जगह अपनी लैविश लाइफ के लिए जाना जाती है। यहां की ‘कल्चर गली’ किंगडम ऑफ ड्रीम्स घूमना आपके लिए यादगार बन जाएगा।

कैसे और कब जाए
आप यहा दिल्ली और गुडगांव से अपनी गाड़ी या फिर टेक्सी से भी जा सकते है। यहां आपको घूमने का एक अलग ही मजा आएगा। यहां आप वीकेंड में भी आ सकते है और अपने किसी खास दिन की तो बात ही कुछ और होगी।

pc- youtube,nativeplanet.com,grehlakshmi.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.