Travel Tips: उत्तराखंड की ये दो जगह आपकों लगेगी बहुत ही खूबसूरत, परिवार के साथ जरूर जाए एक बार

Samachar Jagat | Tuesday, 14 Mar 2023 04:43:39 PM
Travel Tips: You will find these two places of Uttarakhand very beautiful, must visit once with family

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही हर कोई घूमने की प्लानिंग भी कर रहा है। ऐसे में आपका मन भी अगर घमने का है तो आपकों भी जरूर जाना चाहिए। लेकिन आज हम आपकों बता रहे की इन गर्मियां में आप कहा जा सकते है। ऐसे में आपकों घूमने जाना है तो आपकों उत्तराखंड का प्लान करना चाहिए।

चौकोरी जाए
आप उत्तराखं में घूमने के लिए चौकोरी जा सकते है। यह जगह बहुत ही खूबसूरत है और यहां हजारों की संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते है। समुद्र तल से 2000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर ये हिल स्टेशन कटोरी के अकार का दिखता है। यहां आप हरे भरे पहाड़, प्रकृति का आनंद बहुत ही पास से ले सकते है।

कौसानी जाएं
इसके साथ ही आप का मन भी पहाड़ियों में घूमने का है तो फिर आप उत्तराखंड के कौसानी जा सकते है। कौसानी रोमांचक जगह है। शहर से दूर, कौसानी हिमालय की चोटियों में बसा है। यहां आपकों रुद्रधारी झरने में डुबकी लगा सकते हैं और बैजनाथ के मंदिर जा सकते है। कौसानी प्रकृति प्रेमियों के लिए अच्छी जगह है।
 



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.