Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने कहा भारतीय सेना कुछ करती है तो उसे सबूत देने की कोई जरूरत नहीं

Samachar Jagat | Wednesday, 25 Jan 2023 09:15:35 AM
Bharat Jodo Yatra: Rahul Gandhi said that if the Indian Army does something then there is no need to give proof

इंटरनेट डेस्क। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत के बयान देने के बाद कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के बयान से किनारा कर लिया है। इस बयान के बाद खुद राहुल गांधी ने भी कहा है की ये उनका अपना बयान है और पार्टी की और से ऐसा कुछ भी नहीं है। 

राहुल गांधी ने साफ कहा कि कांग्रेस या उनका दिग्विजय के बयान से कोई लेनादेना नहीं है। राहुल गांधी ने कहा मुझे और कांग्रेस को सेना पर पूरा भरोसा है। भारतीय सेना कुछ करती है तो उसे सबूत देने की कोई जरूरत नहीं है।

आपकों बता दें की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में है। इस दौरान सोमवार को दिग्विजय सिंह ने कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत कहां हैं? उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर भी सवाल खड़े किए थे। इस बयान के बाद दिग्विजय सिंह सरकार भाजपा के निशाने पर आ गए। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.