- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले की बानसूर तहसील के नारायणपुर क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर बदलवाने की मांग को लेकर किसानों द्वारा दिए गए धरने के दौरान बिजली विभाग के एईएन नितिन गुप्ता की कथित टिप्पणी को लेकर मामला गर्मा गया है।
इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया क माध्यम से भजनलाल सरकार पर तंज कसा है। खबरों के अनुसार, किसानों ने आरोप लगाया कि जब वे ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर पहुंचे तो एईएन ने कहा कि अब कांग्रेस का टाइम नहीं रहा है।
इस संबंध में संबंध में डोटासरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि क्या मतलब ‘कांग्रेस का राज नहीं है’ कोटपूतली बहरोड़ में भाजपा नेताओं के इशारे पर एक अधिकारी खुलेआम किसान को धमका रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी.. क्या किसानों की आवाज सिर्फ कांग्रेस के राज में ही सुनी जाएगी? इस तानाशाही और अफसरशाही पर लगाम लगाइये, किसान कौम के धैर्य की परीक्षा न लें।
PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें