Covid-19 Facts : मार्च 2020 के बाद देशभर में सबसे अधिक दर्ज की गई कोरोना रिकवरी रेट 98.15 प्रतिशत, देशभर में 229 दिनों बाद कोरोना के सक्रिय केस सबसे कम

Samachar Jagat | Wednesday, 20 Oct 2021 09:53:41 AM
Covid-19 Facts: Highest recorded corona recovery rate nationwide after March 2020 at 98.15 percent, lowest active cases of corona after 229 days across the country

इंटरनटे डेस्क। देशभर में कोरोना संक्रमण अब धीरे-धीरे निष्प्रभावी होता नजर आ रहा है। देशभर में अब कोरोना संक्रमण के नये मामले 12 से 14 हजार के बीच ही मिल रहे हैं। वहीं प्रतिदिन मरने वालों की संख्या में भी लगातार कमी आई है। अब डेढ़ सौ से दो सौ के बीच लोगों की हर रोज मौत हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर ताजा रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में देशभर में कोरोना रिकवरी रेट 98.15% है। 

 

Recovery Rate currently at 98.15% - highest since March 2020. Active cases account for 0.52% of total cases - lowest since March 2020. Active caseload stands at 1,78,098 - lowest in 229 days: Union Health Ministry#COVID19 pic.twitter.com/0QLhIq4xEI

— ANI (@ANI) October 20, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हवाले से, कोरोना रिकवरी रेट वर्तमान में मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक दर्ज की गई है। रिकवरी रेट बताती है कि देश में कितने फीसदी कोरोना वायरस कम हुआ है। सक्रिय मामलों में कुल मामलों का 0.52% हिस्सा है। वहीं मार्च 2020 के बाद से ये सबसे कम है। 

देशभर में सक्रिय केस भी 1,78,098 हैं जो 229 दिनों में सबसे कम दर्ज किये गए हैं। देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को तेज गति से चलाया जा रहा है। कोरोना पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय सरकार लगातार कार्य कर रही है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.