Indore : दिल्ली जा रही प्लाइट में पैसेंजर की अचानक तबियत बिगड़ी तो इंदौर में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, अस्पताल में इलाज के दौरान यात्री की मौत

Samachar Jagat | Friday, 22 Oct 2021 06:22:13 PM
Indore : Emergency landing made in Indore when the passenger's health suddenly deteriorated on the flight going to Delhi, the passenger died during treatment in the hospital

इंटरनेट डेस्क। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आज एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल दिल्ली जा रही फ्लाइट में एक आदमी की अचानक तबीयत ख़राब होने के बाद फ्लाइट की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि व्यक्ति को बचाया नहीं जा सके। क्योंकि अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। 

 

मध्य प्रदेश: दिल्ली जा रही फ्लाइट में एक आदमी की अचानक तबीयत ख़राब होने के बाद फ्लाइट की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

सब इंस्पेक्टर ने बताया, "वे दिल्ली जा रहे थे, अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।" pic.twitter.com/bMAHpm3L6I

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, इमरजेंसी लैंडिंग से जुड़े इस मामले को लेकर पुलिस उपनिरीक्षक ने बताया कि वे दिल्ली जा रहे थे, अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गौरतलब है कि इमरजेंसी लैंडिंग के मामले देश में आए दिन होते रहते हैं। अचानक आई परिस्थिति को देखते हुए विमान चालक नजदीकी हवाईअड्डे पर विमान को उतारता है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.