Jaipur: हनुमान बेनीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, नड्डा और खड़गे से भी कर डाली ये मांग

Hanuman | Monday, 15 Dec 2025 09:02:12 AM
Jaipur: Hanuman Beniwal targeted PM Modi and also made this demand from Nadda and Kharge

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने विधायकों द्वारा विधायक निधि जारी करने के एवज में रिश्वत लेने की खबर को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। वहीं भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षों से संबंधित विधायकों को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग कर दी है।

हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि आज देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक भास्कर में विधायकों द्वारा विधायक निधि जारी करने के एवज में रिश्वत लेने का मामला उजागर होना गंभीर प्रकरण है। विधायकों का यह कृत्य संघीय और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भ्रष्टाचार का बड़ा प्रहार है,एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते है कि "न खाऊंगा और न खाने दूंगा" मगर दूसरी तरफ ऐसे मामले का सामने आना पीएम की मंशा पर बड़ा सवालिया निशान है।

राजस्थान की जनता राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस मामले में अपेक्षा कर रही है कि ऐसे विधायकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाके प्रभावी कानूनी कार्यवाही सरकार करेगी वहीं राजस्थान विधानसभा के माननीय अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से भी जनता यह अपेक्षा कर रही है कि अध्यक्ष जी ऐसे भ्रष्टाचारी विधायकों की सदस्यता रद्द करेंगे क्योंकि यदि जनता के चुने हुए जन-प्रतिनिधि इस तरह सार्वजनिक रूप से भ्रष्टाचार करेंगे और उनके खिलाफ कड़ा एक्शन नहीं होगा तो लोकतंत्र की जड़े कमजोर हो जाएगी।

विधायकों को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग
हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि  मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कहना चाहता हूं कि इस मामले में आप अपनी पार्टियो के विधायकों को पार्टी से बर्खास्त करें ताकि लोकतंत्र में राजनैतिक दलों की व्यवस्था पर भी जनता का भरोसा कायम रहे।

PC:  ichowk 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.