Karnataka Exit Poll: एग्जिट पोल में कांग्रेस को मिलता दिख रहा बहुमत, भाजपा दूसरे नंबर पर आ रही नजर

Shivkishore | Thursday, 11 May 2023 07:45:36 AM
Karnataka Exit Poll: Congress is getting majority in exit poll, BJP is coming second

इंटरेनट डेस्क। कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो चुका है। भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम क्षेत्रिय दलों ने इन चुनावों में खूब प्रचार किया और अपने अपने जीत के दावे किए। लेकिन बुधवार शाम को मतदान के बाद जारी हुए एग्जिट पोल के नतीजे भाजपा के लिए खुश होने वाले नहीं है।

कर्नाटक की 224 सीटों पर वोटिंग पूरी होने के बाद चुनावा आयोग ने बताया की 70.69 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अब लोगों को 13 मई का इंतजार है। वैसे इंतजार के पहले आए एग्जिट पोल की माने तो तो इस बार 10 पोल्स में से 4 में कांग्रेस की सरकार बन रही है। 1 पोल में भाजपा को बहुमत मिल रहा है।

वहीं जेडीएस को 21 से 28 सीट मिलती दिख रही है। ऐसे में 2018 की तरह यह एक बार फिर जेडीएस के बिना यहां कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना पाएगी। पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक भाजपा 91, कांग्रेस 108, जेडीएस 22 और अन्य को 3 सीट मिल रही है। 

pc- india.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.