Kerala Corona Report Today : केरल में कोरोना के मामले दो महीनों बाद 10 हजार से कम हुए, बीते 24 घंटे में डेढ़ सौ लोगों की मौत, सक्रिय मामलों की संख्या इतनी पहुंची ?

Samachar Jagat | Monday, 04 Oct 2021 06:27:08 PM
Kerala Corona Report Today : Corona cases in Kerala reduced to less than 10 thousand after two months, 150 people died in the last 24 hours, the number of active cases reached this much?

इंटरनेट डेस्क। केरल में कोरोना वायरस संक्रमण देश में सबसे तीव्र गति से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में केरल में आज सोमवार को कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है। सोमवार को 8 हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आये हैं। ये करीब दो महीनों बाद हुआ है जब केरल में कोरोना के केस 10 हजार से कम हुए हैं। 

 

COVID19 | 8,850 new cases, 149 deaths and 17,007 recoveries reported in Kerala today; Active caseload 1,28,736

— ANI (@ANI) October 4, 2021

केरल में कोरोना के कुल 8,850 नए मामले मिले हैं। वहीं केरल में कोरोना वायरस से एक ही दिन में 149 लोगों की मौत हो गई है। केरल में कोरोना के एक्टिव मरीज एक लाख 28 हजार से ज्यादा हैं। 

केरल स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, केरल में 17,007 लोगों को एक ही दिन में रिकवर किया गया है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,28,736 है। कोरोना से अब तक केरल में मरने वालों की कुल संख्या 25 हजार को पार कर गई है। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.