Lakhimpur incident : गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक पत्रकार रमन कश्यप के घर भूख हड़ताल पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू

Samachar Jagat | Saturday, 09 Oct 2021 02:40:15 PM
Lakhimpur incident : Navjot Singh Sidhu sitting on hunger strike at the house of deceased journalist Raman Kashyap demanding the arrest of Ashish Mishra, son of Minister of State for Home Ajay Mishra.

इंटरनेट डेस्क। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके में मृतक पत्रकार रमन कश्यप के आवास पर लखीमपुर घटना के सिलसिले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू मौन भी हैं। उन्होंने कहा है कि जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक उनकी भूख हड़ताल और मौन अनशन जारी रहेगा। 

 

Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu continues to sit on hunger protest at the residence of deceased journalist Raman Kashyap in the Nighasan area of Lakhimpur Kheri demanding arrest of MoS Home Ajay Mishra's son Ashish Mishra in connection with the Lakhimpur incident. pic.twitter.com/pUPjlPDfZW

— ANI UP (@ANINewsUP) October 9, 2021

इससे पहले, कल शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी आज शुक्रवार को लखीमपुर खीरी में मृतकों के परिजनों से मिले। लखीमपुर खीरी में नवजोत सिंह सिद्धू ने मृतक किसान लवप्रीत के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान बड़ी संख्या में मीडिया भी वहां मौजूद रहा। सिद्धू ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और पूरी से पूरी मदद करने का आश्वासन दिया। 

वहीं लखीमपुर हिंसा मामले में दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जब तक मिश्रा जी(अजय मिश्रा टेनी) के बेटे आशीष के ऊपर कार्रवाई नहीं होती, वो जांच में शामिल नहीं होता, मैं यहां भूख हड़ताल पर बैठूंगा। इसके बाद मैं मौन हूं कोई बात नहीं करूंगा। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.