पीएम मोदी बोले- पाक सीमा पर तैयार था, लेकिन हमने सीने पर वार किया... एक आर्टिकल में पढ़ें संबोधन की मुख्य बातें... 

Trainee | Monday, 12 May 2025 08:53:22 PM
PM Modi said- Pakistan was ready on the border but we attacked on its chest, read the main points of the speech in an article...

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई 2025 को देश के नाम भारत-पाक के सीजफायर पर सहमति बनने के बाद पहला संबोघन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले देश की सेना को सलाम किया और फिर एक-एक कर पूरी स्थिति की जानकारी साझा की। राष्ट्र को संबोधित के दौरान पीएम मोदी ने देश की मां,बहन और बेटी को भी सलाम करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के पीछे महिलाओं को प्रेरणा बताया। पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान जानता था कि भारत चुप नहीं बैठेगा। पाक ने युद्ध के लिए सीमा पर तैयारी की हुई थी लेकिन हमने सीने पर वार किया। तो आइए जानते हैं कि पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें.. 

  • पिछले कुछ दिनों में हम सभी ने देश की क्षमता और धैर्य को देखा है। मैं सशस्त्र बलों, सेना, खुफिया एजेंसी और वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं।

 

  • मैं आज (सशस्त्र बलों के) इस शौर्य, पराक्रम, साहस को देश की हर मां को, देश की हर बहन को, देश की हर बेटी को समर्पित करता हूं।

 

  • 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई, उसने देश और दुनिया को हिलाकर रख दिया। जो निर्दोष लोग छुट्टी मना रहे थे, उनसे उनका धर्म पूछकर उनके परिवारों के सामने ही उनकी हत्या कर दी गई।

 

  • हमने भारतीय सेना को आतंकवादियों का सफाया करने की पूरी आजादी दे दी है और आज हर आतंकवादी, हर आतंकी संगठन को हमारी महिलाओं के माथे से सिंदूर मिटाने के परिणामों का एहसास हो गया है।

 

  • ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं था, यह न्याय की प्रतिज्ञा थी। जो देश के जवानों के साथ भारत सरकार ने भी ठाना था।

 

  • 7 मई को पूरी दुनिया ने हमारे संकल्प को कार्यरूप में बदलते देखा, फिर से कहुंगा कि हमें अपनी सेना की शौर्य पर गर्व है।

 

  • पीएम मोदी ने पाक को ये साफ कर दिया कि परमाणू हमले की धमकी से भारत डरने वाला नहीं है और इसके लिए ब्लैकमेल करना बंद करना होगा।

 

  • आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, हमने आतंक के हेडक्वार्टर्स उड़ा दिए...

 

  • पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं ।

 

  •  पहलगाम में निर्दोष नागरिकों के साथ हुई बर्बरता मेरे लिए बहुत बड़ी पीड़ा थी ।

 

  • बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तान ने बचने के लिए हमारे DGMO को संपर्क किया।

 

  • पाक और आतंक के खिलाफ भारत का एक्शन सिर्फ स्थगित हुआ है, खत्म नहीं। 

 

PC : aajtak 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.