- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दो दिवसीय भारत दौर पर आएंगे। इसके लिए भारत में तैयारियां जोरों पर हैं। खबरों के अनुसार व्लादिमीर पुतिन आज शाम को नई दिल्ली पहुंचेंगे।
पुतिन का इसके बाद पीएम निवास जाने का कार्यक्रम है। यहां पर उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और अन्य सभी मुद्दों पर बगैर किसी एजेंडे के खुलकर बात करेंगे। पुतिन का ये डिनर अनौपचारिक हो सकता है।
इसेक बाद दोनों नेताओं को शिखर सम्मेलन से पहले खुलकर बात करने का मौका मिलेगा। दिल्ली में हैदराबाद हाउस में 23वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन कार्यक्रम का भी आयेाजन होगा। इसमें पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे। इस सम्मेलन के दौरान व्यापार मुद्दे पर भी विशेष फोकस रहने की उम्मीद है। वहीं एस-400 वायु रक्षा प्रणालियां जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें