झालावाड़। राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में एक नई आफ़त ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। राजस्थान के कोटा, झालावाड़ सहित कई जिलों में लगातार कौआ, मोर, बतख, कोयल और मुर्गियों के मरने के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार सुबह ही दौसा सहित कई जिलों से मोर और कोयल पक्षी के मरने का ताजा घटनाक्रम हुआ है।

वहीं झालावाड़, जो कि इस बीमारी का एपिसेंटर (उपकेंद्र) है, वहां से राजस्थान के पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक विक्रम सिंह ने ताजा मामलों पर अपने बयान में कहा है कि यहां अब तक 100 से ज्यादा कौओं की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कोयल, मोर और कबूतरों के मरने के मामले भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कल ही के दिन 53 से ज्यादा पक्षियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने साथ ही ये बताया कि पक्षियों के मरने का कारण बर्ड फ्लू ही है। इसका कोई अन्य कारण नहीं है।

झालावाड़ के कुछ इलाके, जहां पक्षियों की मौत लगातार हो रही है, वहां जीरों मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इलाके में एक बोर्ड टांगकर लोगों को इस संक्रमित क्षेत्र में न जाने के लिये कहा जा रहा है।