Rajasthan: भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने राहुल गांधी को बताया मुर्ख, शेयर कर दिए ये दो वीडियो

Hanuman | Thursday, 16 Jan 2025 12:57:54 PM
Rajasthan: BJP state in-charge Radha Mohan Das Aggarwal called Rahul Gandhi a fool

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के ‘सच्ची आजादी’ वाले बयान से पूरे देश में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। भाजपा नेता राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मूर्ख बताया है। 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को लेकर दिए बयान पर राधा मोहन दास अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।  भाजपा नेता ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि कोई मूर्ख बात को जानबूझकर बदल कर निहायत घटिया मानसिकता के साथ तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करे और आरएसएस के परमपूज्य सरसंघचालक मोहन भागवत पर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाये तो वह सिर्फ राहुल गांधी ही हो सकता है। इसकी घोर निन्दा करता हूं। 

आपको बात दें कि मोहन भागवत ने हाल ही में कहा था कि राम मंदिर बनने के बाद भारत को सच्ची स्वतंत्रता मिली थी। इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि मोहन भागवत ने जो कहा है वह राजद्रोह के समान है। 

PC:  livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 




 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.