Rajasthan: एक ही दिन में प्रदेश के चार जिलों में मिली बम ब्लास्ट की धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप

Hanuman | Wednesday, 14 May 2025 04:25:01 PM
Rajasthan: Bomb blast threats were received in four districts of the state in a single day, causing panic in the administration

इंटरनेट डेस्क। भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच राजस्थान में बम ब्लास्ट की धमकियां मिल रही हैं। आज एक ही दिन में प्रदेश में चार जिलों में बम ब्लास्ट की धमकी मिली है। इसके बाद प्रशासन में हडक़ंप मच गया है।

खबरों के अनुसार, आज राजस्थान की राजधानी जयपुर, बारां, अलवर और प्रतापगढ़ जिलों में बम ब्लास्ट की धमकियां मिली हैं। खबरों के अनुसार, ईमेल में गुलाबी नगर के सवाई मानसिंह स्टेडियम और बारां, अलवर और प्रतापगढ़ जिले में कलेक्ट्रेट परिसर का जिक्र किया गया है। 

खबरों के अनुसार, आज सुबह से ही डॉग स्क्वॉड की सहायता से संबंधित स्थानों पर  सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि अभी तक सर्च अभियान में कुछ भी बमनुमा सामान या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। खबरों के अनुसार, सवाई मानसिंह स्टेडियम को तो आज चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी की मिली है। एसमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की इससे पहले 8, 12 और 13 मई को भी धमकी दी जा चुकी है। 

PC: patrika 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.