Rajasthan: डोटासरा ने दिलावर पर साधा निशाना, कर डाली इस्तीफे की मांग

Hanuman | Monday, 28 Jul 2025 08:25:54 AM
Rajasthan: Dotasra targeted Dilawar, demanded his resignation

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर से झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर भजनलाला सरकार और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर निशाना साधा है। डोटासरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। डोटासरा ने इस हादसे को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस्तीफे की बात भी बोल दी है।

डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि झालावाड़ की दर्दनाक स्कूल दुखांतिका पर सिर्फ शिक्षक और अधिकारी ही नपेंगे या नैतिक जिम्मेदारी लेकर मंत्री भी इस्तीफा देंगे? हादसे की सिर्फ प्रशासनिक नहीं, राजनीतिक और नैतिक जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए। क्या भाजपा सरकार सिर्फ शिक्षकों की अनदेखी और अधिकारियों की अकर्मण्यता पर ही कार्रवाई करेगी?

क्या शिक्षा को गर्त में धकेलने वाले विभागीय मुखिया की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती?
जर्जर स्कूलों में मरम्मत से लेकर नए इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट रोकने, बार-बार चेताने के बावजूद अनदेखी करने, स्कूलों का नामांकन घटाने, स्कूलें बंद करने, भ्रष्टाचार का काउंटर खोलने और आए दिन शिक्षा की बजाय अनर्गल बयानबाजी करके शिक्षा को गर्त में धकेलने वाले विभागीय मुखिया की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती?

जिम्मेदारी सिर्फ निचले स्तर पर नहीं, ऊपर से नीचे तक तय होनी चाहिए
ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी सिर्फ निचले स्तर पर नहीं, ऊपर से नीचे तक तय होनी चाहिए, फिर चाहे मुख्यमंत्री को कड़ा निर्णय ही क्यों ना लेना पड़ें। क्योंकि जवाबदेही तो उस मुखिया की भी उतनी ही है, जितनी शिक्षकों और अधिकारियों की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  जी, आपका न्याय अधूरा है। आपको बता दें कि झालावाड़ स्कूल हादसे में सात मासूम बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 

PC: bhaskarenglish
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.