Rajasthan Elections 2023: भाजपा इन सीटों पर ढूंढ़ रही मजबूत प्रत्याशी, इस तारीख तक आ सकती है तीसरी लिस्ट

Shivkishore | Wednesday, 25 Oct 2023 08:38:22 AM
Rajasthan Elections 2023: BJP is looking for strong candidates on these seats, third list may come by this date

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा की तीसरी लिस्ट आना अभी बाकी है और इस लिस्ट में बाकी बची 76 सीटों के लिए घोषणा हो सकती है। इस लिस्ट को लेकर आज दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में इन बचे हुए नामों को लेकर मंथन होगा। मीडिया रिपोटर्स की माने तो 25 अक्टूबर की कोर कमेटी की बैठक के बाद 26 या 27 अक्टूबर को भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई जा सकती है।

इस बैठक में बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी। बता दें की भाजपा ने अभी तक सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की सीट पर भी प्रत्याशी नहीं उतारे है और वो ऐसे प्रत्याशियों की तलाश में है जो इन दोनों नेताओं को टक्कर दे सके। 

वहीं बात जयपुर शहर की सीटों की करले तो यहां भी जयपुर की आदर्श नगर, सिविल लाइंस, किशनपोल, हवामहल, शाहपुरा और विराटनगर में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं हो सकी है।

pc- one india hindi
 

 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.