Rajasthan Government ने विभिन्न अकादमियों में अध्यक्ष एवं सदस्यों का किया मनोनयन

Samachar Jagat | Wednesday, 24 Aug 2022 04:28:09 PM
Rajasthan government nominates president and members in various academies

जयपुर : राजस्थान सरकार ने अलग अलग आदेश जारी कर विभिन्न अकादमियों में अध्यक्ष एवं सदस्यों का मनोनयन किया हैं। राज्य सरकार के इस संबंध में जारी आदेशों के अनुसार पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी जयपुर में इकराम राजस्थानी को अध्यक्ष मनोनयन किया गया है। कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार अकादमी में बुलाकी शर्मा (बीकानेर), सत्यदेव सवितेंद्र (जोधपुर), गोविन्द शर्मा (संगरिया), अब्दुल समद (सोजत), अंजीन अंजुम (उदयपुर), डॉ ओमप्रकाश भाटिया (जैसलमेर), भगवती प्रसाद गौतम (कोटा) एवं निर्मला भंडारी (उदयपुर) को अकादमी में गैर सरकारी सदस्यों के रूप में मनोनीत किया गया है।

इसी तरह फिल्म निर्मात्री एवं एंकर श्बिनाका मालू को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर में अध्यक्ष मनोनयन किया गया है जबकि संगीत नाटक अकादमी भीलवाड़ा की पूर्व सदस्य अनिता ओरडिया, बालनाट््य विशेषज्ञ गगन मिश्रा, नाट््य अभिनेता रमेश भाटी, सांस्कृतिक कर्मी कांति भाई, अभिषेक ढेनवाल, नाट््यकर्मी योबी जार्ज, अनवर खां मांगणियार, प्रेम भंडारी, नाट््य अभिनेता शब्बीर हुसैन एवं विपिन पुरोहित को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।

राजस्थान ललित कला अकादमी में अध्यक्ष एवं सदस्यों का मनोनयन इसके अलावा राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर में लक्ष्मण व्यास को अध्यक्ष बनाया गया हैं तथा अकादमी की आम सभा के सदस्य के रूप में मदन मीणा (कोटा), शाहीद परवेज़ (उदयपुर), मनोज टेलर (टोंक), मूलाराम गहलोत (जोधपुर) एवं अजय सक्सेना (जयपुर) को मनोनीत किया गया है जबकि वित्त समिति के सदस्य के रूप में श्री चंद्र शेखर सैन का मनोनयन किया गया है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.