- SHARE
-
जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेतृत्व में आज से गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय पर में अन्नदाता आक्रोश रैली का आयोजन होने जा रहा है। इस बात की जानकारी आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि 20 जनवरी 2026 (मंगलवार) को सुबह 10:15 बजे से गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेतृत्व में आयोजित "अन्नदाता आक्रोश रैली" का आयोजन हो रहा है। गुड़ामालानी क्षेत्र सहित बाड़मेर व बालोतरा जिले के किसान भाइयों, युवा साथियों व आरएलपी परिवार के सदस्यों से मेरी अपील है कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में गुड़ामालानी पहुंचे।
उन्होंने कहा कि किसानों के हितों से जुड़ी विभिन्न मांगो को लेकर अन्नदाता आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व मंत्री व आरएलपी नेता दिलीप चौधरी व मेड़ता से पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी इस रैली में सम्मिलित होंगे। हनुमान बेनीवाल की पार्टी के इस कदम से भजनलाल सरकार की टेंशन बढ़ सकती है।
PC: channel4newsindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें