- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों लोगों को कड़ाके की ठंड से हल्की राहत मिली हुई है। तापमान में इजाफा होने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। हालांकि प्रदेश में कल से फिर मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। कल से 28 जनवरी के बीच दो बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में दस्तक देने वाले हैं। इस प्रकार का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के पहले दौर का प्रभाव 22-24 जनवरी के दौरान देखने को मिलेगा। जिसके तहत जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी में 22-23 जनवरी को मेघगर्जना और बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश (मावठ) हो सकती है।
वहीं जयपुर और भरतपुर संभाग में 23-24 जनवरी को बादलों की आवाजाही और बारिश की संभावना है। दूसरा दौर में 26-28 जनवरी के दौरान एक और मजबूत सिस्टम 26 जनवरी से सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूरे सप्ताह बादलों की लुका-छिपी और बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 24-25 जनवरी को एक बार फिर मौसम शुष्क होगा, जिसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ है न्यूनतम तापमान
सोमवार को राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। वहीं प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका नागौर रहा,. यहां का न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान पाली में 30.2 डिग्री दर्ज हुआ है। वहीं अलवर में 7.2°c, सिरोही में 8.1°c और बीकानेर में 9.2°c न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें