- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राज्यसभा में विपक्षी इंडिया गठबंधन की ताकत बढ़ने वाली है। विपक्ष की सीटों में दो का इजाफा हो सकता है। चुनाव आयोग की ओर से 8 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। इन सीटों पर होने वाले चुनाव से विपक्षी इंडिया गठबंधन की ताकत में दो सीटों का इजाफा होने की संभावना है। चुनाव आयोग की ओर से 19 जून को तमिलनाडु की 6 और असम की दो सीटों के लिए भी चुनाव करवाने का ऐलान किया गया है।
ये सीटों राज्यसभा सदस्यों के रिटायरमेंट के के कारण खाली हुई है। तमिलनाडु की इन 6 सीटों में से तीन पर डीएमके और अन्य तीन सीटों पर पीएमके, एआईएडीएमके और एमडीएमके के मेंबर सांसद थे। तमिलनाडु विधानसभा के ताजा समीकरण के हिसाब से डीएमके की सीटे चार हो सकती है। वहीं कांग्रेस के साथ सहमति बनने पर डीएमके की ये सीट बढ़ सकती है।
इसी तरह असम की एक सीट विपक्ष के खाते में जा सकती है। इस प्रकार से राज्यसभा चुनाव में विपक्ष को दो सीटों का फायदा हो सकता है। चुनाव के बाद राज्यसभा में विपक्ष की सीटें 89 से बढ़कर 91 हो सकती हैं। एनडीए की सीटें 128 से घटकर 126 ही रह सकती हैं।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें