- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप 2026 का अगले साल 7 फरवरी से आगाज होगा। वहीं, टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। 20 टीमों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है।
इस विश्व के ग्रुप मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान की भिड़त 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगी। टूर्नामेंट का ग्रुप स्टेज 7 फरवरी से 20 फरवरी तक चलेगा। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच एसएससी कोलंबो में मैच से होगी। सुपर 8 स्टेज 21 फरवरी से 1 मार्च तक पूरा होगा। इसके बाद दो सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को खेले जाएंगे। फाइनल 8 मार्च को अहमदाबाद या कोलंबो के आर प्रेमदासा में खेला जा सकता है।
इन टीमों से होगा ग्रुप चरण में भारत का मुकाबला
भारतीय टीम क्रिकेट के इस महाकुंभी में 7 फरवरी को मुंबई में यूएसए के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं टीम इंडिया का 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से मुकाबला होगा। 15 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ने के बाद भारतीय टीम 18 फरवरी को नीदरलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलने मैदान में उतरेगी। पाकिस्तान के अपने सभी मैच श्रीलंका में होंगे। पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर खिताबी मुकाबला श्रीलंका में होगा। साल 2027 तक भारत और पाकिस्तान के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।
इन जगहों पर होंगे मुकाबले
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सभी मुकाबले भारत के 5 शहरों और श्रीलंका के तीन स्टेडियमों में खेले जाएंगे। भारत के मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता तथा श्रीलंका के कोलंबो के 2 स्टेडियम (आर प्रेमदासा स्टेडियम और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब) और कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
PC: inkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें