- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल मेलबर्न में खेला जाएगा। पहला टी20 मैच कल बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।
अगर बुमराह मैच में चार विकट लेने में सफल हो जाते हैं तो वह अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे लेंगे। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले केवल दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।
अभी तक भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ही ये उपलब्धि हासिल कर सके हैं। उन्होंने भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 101 विकेट झटके हैं। दूसरे मैच में अर्शदीप सिंह को भी खेलने का मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2016 में डेब्यू किया था। वह 76 टी20 मैचों में कुल 96 विकेट हासिल कर चुके हैं।
PC: espncricinfo.