Women's ODI World Cup: लौरा वोल्वार्ट ने तूफानी शतकीय पारी से हासिल कर ली है ये चार बड़ी उपब्धियां

Hanuman | Thursday, 30 Oct 2025 01:16:05 PM
Women's ODI World Cup: Laura Wolvaardt achieved these four big achievements with her stormy century

खेल डेस्क। कप्तान लौरा वोल्वार्ट (169) की तूफानी शतकीय पारी के दम पर महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका टीम ने इंग्लैंड को 125 रनों  शिकस्त देकर पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

लौरा वोल्वार्ट ने इस पारी से अपने नाम चार बड़ी उपलब्धियां दर्ज करवाई। लौरा वोल्वार्ट ने 143 गेंदों में कुल 169 रन बनाए, जिसमें 20 चौके और चार छक्के शामिल रहे। इस पारी से वोल्वार्ट आइर्सीसी महिला वर्ल्ड कप के नॉटआउट मैचों में शतक जड़ने वाली पहली कप्तान बनी हैं। वहीं वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में 150+ का स्कोर दो बार बनाने वाली पहली कप्तान भी बन गई हैं।

लौरा वोल्वार्ट ने इस मैच में तीसरी बड़ी उपलब्धि वनडे क्रिकेट 5000 रन रन पूरे कर हासिल की। उनकी ये पारी साउथ अफ्रीका की तरफ से महिला वर्ल्ड कप में खेली गई सबसे बड़ी पारी है।  लौरा वोल्वार्ट एकदिवसीय क्रिकेट में पांच हजार से ज्यादा रन बनाने वाले कुल छठी महिला प्लेयर बनी हैं। उनके 118 महिला वनडे मैचों में कुल 5121 रन हो चुके हैँ। उन्होंने अपने वनडे कॅरियर में 10 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं।

PC:espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.