- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत का एक स्टार गेंदबाज टीम से बाहर हो गया है।
भारतीय टीम प्रबंधन ने अचानक स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया से भारत भेज दिया है। इससे वह अगले दो टी20 मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। इसी महीने की 14 तारीख से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। इससे पहले भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा मुकाबला होना है।
माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की दो टेस्ट सीरीज की तैयारी को लेकर कुलदीप यादव को भारत भेज दिया गया है। वह भारत ए की ओर से अगले मैच में खेल सकते हैं। भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही किए जाने की संभावना है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें