- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच टी20 सीरीज खेली जाएगी। 21 जनवरी से नागपुर में शुरू होने वाले इस सीरीज को लेकर बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि टीम के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा चोट के चलते सीरीज के पहले तीन टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस संबंध में जानकारी दी है। बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, तिलक वर्मा की वापसी और बाकी दो मैचों में उपलब्धता का निर्णय उनकी फिटनेस प्रोग्रेस पर निर्भर करेगा। उनकी कंडीशन और स्किल को ट्रेनिंग फेज के दौरान बारीकी से परखा जाएगा। तिलक वर्मा मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं। इसी कारण सीरीज के पहले तीन मैचों से उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि तिलक वर्मा कब तक पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी कर पाते हैं।
तिलक वर्मा की तत्काल सर्जरी करवानी पड़ी
आपको बता दें कि टी20 एशिया कप फाइनल के हीरो और मिडिल ऑर्डर बैटर तिलक वर्मा को अचानक दर्द की शिकायत हुई। जांच में टेस्टिकुलर टॉर्शन की पुष्टि हुई, जिसके बाद डॉक्टर्स की सलाह पर तिलक वर्मा की तत्काल सर्जरी की गई है। उन्होंने अपना पिछला इंटरनेशनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 दिसंबर को खेला था। इसक बाद वह हैदराबाद के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में बतौर कप्तान दो मुकाबलों में खेलते नजर आए थे।
PC: espncricinfo