IND vs SA: कोलकाता में जसप्रीत बुमराह तोड़ेंगे मोहम्मद शमी का ये टेस्ट सीरीज!

Hanuman | Tuesday, 11 Nov 2025 02:14:24 PM
IND vs SA: Jasprit Bumrah will break Mohammed Shami's Test series record in Kolkata!

खेल डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरू होने जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा।

सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में ही बुमराह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ सकते हैं। शमी को पीछे छोड़ने के लिए बुमराह को इस मैच में केवल चार विकेट की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह अब तक टेस्ट में 226 विकेट हासिल कर चुके हैं।

वहीं मोहम्मद शमी ने टेस्ट में अब तक 229 विकेट झटके हैं। भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम दर्ज है, उन्होंने अपने करियर में 619 विकेट झटके थे। टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने कुल 8 टेस्ट मैचों में 20.76 के औसत से 38 विकेट झटके हैं।

PC:  espncricinfo 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.