- SHARE
-
खेल डेस्क। सेनुरन मुथुसामी (109) और मार्को जानसेन (93) की शानदार पारियों के दम पर भारत खिलाफ गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए। इस पारी में साउथ अफ्रीका के लिए सेनुरन मुथुसामी 206 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 109 रन बनाए।
वहीं मार्को जानसेन ने 91 गेंदों में 93 रनों का योगदान दिया। भले ही इस पारी में मार्को जानसेन केवल 7 रन से अपना पहला शतक चूक गए, लेकिन इस पारी के दौरान वह वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स और मैथ्यू हेडन का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे। मार्को जानसेन ने अपनी इस पारी के दौरान 7 छक्के लगाए, जो टीम इंडिया के खिलाफ भारत में किसी टेस्ट मैच की एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा सिक्स हैं।
इससे पहले भारत में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के नाम दर्ज था। रिचर्ड्स ने साल 1974 में दिल्ली टेस्ट और मैथ्यू हेडन ने 2001 में चेन्नई टेस्ट के दौरान छह छक्के एक टेस्ट पारी में लगाए थे।
कुलदीप यादव ने हासिल किए सबसे ज्यादा चार विकेट
दक्षिण अफ्रीकी पारी में टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारती टीम ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए थे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें