IND vs SA: अब इस क्लब में शामिल हुए रवीन्द्र जडेजा, हासिल कर ली है बड़ी उपलब्धि

Hanuman | Tuesday, 25 Nov 2025 02:23:15 PM
IND vs SA: Ravindra Jadeja has now joined this club, achieving a major feat

खेल डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने 500 से अधिक रनों की बढ़त बना ली है। चौथे दिन के लंच ब्रेक के बाद समाचार लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 222 रन बना लिए हैं।

मैच में भारत के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा इस टीम के खिलाफ टेस्ट में पचास या इससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने पचास विकेट पूरे किए।

जडेजा ने 19 पारियों में 50 विकेट झटके हैं। इससे पहले अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह और अश्विन ने भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई थी। वहीं जडेजा के भारत में इस टीम के खिलाफ 9 टेस्ट मैच में 44 विकेट हो चुके हैं।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.