IND vs SA: रांची में इतिहास बनाएंगे रोहित-विराट, टूटेगा सचिन-द्रविड़ का ये रिकॉर्ड

Hanuman | Monday, 24 Nov 2025 03:08:12 PM
IND vs SA: Rohit-Virat will create history in Ranchi, this record of Sachin-Dravid will be broken

खेल डेस्क। दो मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में एक बार फिर से पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिलेगा।

दोनों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में जगह मिली है। अब जब 30 नवंबर को पहले वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ मैदान पर उतरेंगे तो इतिहास रच देंगे। उनके पास बतौर भारतीय जोड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 391 मैच खेले हैं। बतौर भारतीय जोड़ी ये संयुक्त रूप से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा खेले गए मैच हैं।

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी भी इतने अन्तरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है। अब रोहित और कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेलने मैदान पर उतरेंगे तो वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के इस रिकॉर्ड तोड़ देंगे। द्रविड़/गांगुली ने 369  मैच खेले हैं। बता दें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में होगा।

PC: cricket.com
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.