खेल डेस्क। महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में तीन बार आईपीएल चैम्पियन बन चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स यूएई में खेले गए 13वें संस्करण में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। वह इस संस्करण के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी थी।

पिछली गलतियों को ध्यान में रखते हुए महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने आईपीएल के 14वें संस्करण के लिए कुछ खिलाडिय़ों को रिलीज किया है। इस बार टीम ने सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा को अपने साथ जोड़ा है। वहीं सुरेश रैना को टीम में बरकरार रखा है।

अब 14वें संस्करण के लिए होने वाली खिलाडिय़ों की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अरोन फिंच, भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव और ऑलराउंडर जलज सक्सेना पर बोली लगा सकती है। शेन वाटसन के संन्यास लेने के बाद आरोन फिंच उनकी जगह भर सकते हैं। वहीं चेन्नई की टीम अन्य खिलाडिय़ों पर भी बड़ा दांव लगा सकती है।