- SHARE
-
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में आयोजित की जा रही है। नीलामी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने 292 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया था। क्रिस मौरिस को राजस्थान की टीम ने 16.25 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा। वह आइपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं भारत के कृष्णप्पा गौतम आइपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले अपकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।
गुप्टिल, एंडरसन, ब्रावो, मार्श को पहले राउंड में नहीं मिला खरीदार
वहीं कई देशी-विदेशी दिग्गजों को कोई खरीददार नहीं मिले हैं। पहले राउंड में ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं। इनमें कीवी खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल, कंगारू खिलाड़ी शॉन मार्श, कीवी हरफनमौला कोरी एंडरसन, कैरेबियाई डेरेन ब्रावो, रोवमैन पॉवेल, डेवोन कॉन्वे, भारतीय पवन नेगी जैसे खिलाड़ी पहले राउंड में नहीं बिके।
Base Price - INR 75 Lac
Sold for - INR 15 Cr
Kiwi pacer Kyle Jamieson heads to @RCBTweets @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/eReICVL0Bu
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
कीवी बॉलर काइल जेमिसन के लिए आरसीबी ने लगाई ऊंची बोली
75 लाख की बेस प्राइस के साथ नीलामी में शामिल हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को लेकर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स की टीम के बीच टक्कर देखने को मिला। आरसीबी की टीम ने 15 करोड़ की ऊंची बोली लगाकर जेमिसन को अपनी टीम में शामिल किया।
We welcome the legend, Che #Bujji with a super cute applause from the auction hall! #WhistlePodu #SuperAuction pic.twitter.com/6RdJkKBy5O
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 18, 2021
टेस्ट में बेस्ट पुजारा भी सलेक्ट
भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य चेतेश्वर पुजारा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा। उनके आईपीएल बोली में खरीदे जाने के बाद सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने इस फैसले का स्वागत किया। हालांकि चेन्नई के अलावा किसी भी टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई।
Riley Meredith makes merry at the #IPLAuction & moves to @PunjabKingsIPL for INR 8 Cr. @Vivo_India pic.twitter.com/MZYW9Mczlv
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
राइली के लिए भिड़े पंजाब और दिल्ली, अंत में पंजाब ने 8 करोड़ में खरीदा
40 लाख की बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज राइली को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जोरदार बोली लगी। आखिर में पंजाब की टीम ने 8 करोड़ की बोली लगाकर इस खिलाड़ी को अपना बनाया।