- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर जलवा देखने को मिलेगा। अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करवा चुके हरभजन सिंह अबू धाबी टी10 लीग में नई एमिराती फ्रेंचाइजी एस्पिन स्टैलियन्स का हिस्सा बनेंगे।
हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की ओर से 103 मैचों में 417 विकेट चटकाए। साल 2021 में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करने के बाद से वह दुनियाभर की फ्रैंचाइजी लीग में खेल रहे हैं। इस साल वह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपिन्स टीम में शामिल थे।
आपको बात दें कि अबूधाबी टी10 लीग का आयोजन साल 2017 से हो रहा है। इसके अभी तक 8 सीजन हो चुके हैं। इस लीग में हर मैच 10-10 ओवर का खेला जाता है। टूर्नामेंट का आयोजन राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में किया जात है। इसके बाद एलिमिनेटर और फाइनल खेले जाते हैं। आईसीसी की ओर से साल 2018 में इस लीग को एक अर्ध-पेशेवर क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता दी जा चुकी है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें