- SHARE
-
खेल डेस्क। आईपीएल के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर का अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी जलवा देखने को मिल रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चेस्टर ली स्ट्रीट मेें खेले गए पहले मैच में जोस बटलर ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली है।
हालांकि वह शतक से चूक गए। जोस बटलर (96 रन) की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। इस प्रकार इंग्लैंड ने पहला मैच 21 रन से जीतकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 59 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 96 रन बनाए। इस पारी में बटलर का स्ट्राइक रेट 162.71 का था। वहीं जैमी स्मिथ ने 20 गेंदों में 38 रन और जैकब बेथेल ने 23 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड को दो विकेट हासिल करने में सफल रहे।
जवाब में लियाम डॉसन की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज लक्ष्य तक नहीं पहुंंच सकी। लियाम डॉसन चार विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। वहीं मैथ्यू पॉट्स और जैकब बेथेल ने दो-दो विकेट झटके। कैरेबियाई टीम के लिए लुईस ने सर्वाधिक 23 गेंदों में 39 रन बनाए।
जोस बटलर ने आईपीएल में बनाए थे 538 रन
आपको बता दें कि जोस बटलर ने इससे पहले आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मैचों में 538 रन बनाए थे। हालांकि गुजरात टाइटंस खिताब जीतने में असफल रही थी।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें