स्टार शटलर पी.वी सिंधू ने BWF वर्ल्ड टूर फाइनल 2021 के सेमीफाइनल में जापान की यामागुची को 21-15, 15-21, 21-19 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, कल खिताबी मुकाबले में इस कोरियाई खिलाड़ी से टक्कर?

Samachar Jagat | Saturday, 04 Dec 2021 04:59:08 PM
Star shuttler PV Sindhu defeated Japan's Yamaguchi 21-15, 15-21, 21-19 in the semi-finals of BWF World Tour Finals 2021 to reach the final, to compete with this Korean player in the title match tomorrow?

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की स्टार शटलर पी.वी सिंधू ने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में खेली जा रही वर्ल्ड बैडमिंटन वर्ल्ड टूर फाइनल 2021 में आज शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हराकर टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। दो बार की ओलंपिक मेडल विनर और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु ने वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज़ अकाने यामागुची को 21-15, 15-21, 21-19 से हराकर वर्ल्ड टूर फाइनल 2021 के फाइनल में जगह बनाई। 

रविवार को महिला एकल के फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु का सामना वर्ल्ड रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज़ कोरिया की आन से-यौंग से होगा, जिन्होंने अपने सेमीफाइनल मैच में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग पर 25-23, 21-17 से जीत दर्ज की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 वर्षीय पीवी सिंधु हेड-टू-हेड मुकाबलों में 24 वर्षीय अकाने यामागुची पर हावी रही हैं, एक ओर सिंधु ने जहां 12 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं यामागुची महज 8 बार ही जीत हासिल कर सकी हैं। वहीं अगर दोनों के पूरे करियर की बात करें तो भी सिंधु ने उनसे आगे रहते हुए कुल 360 मैच जीते हैं, जबकि यामागुची सिर्फ 339 मैचों में ही जीत हासिल कर सकी हैं।

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.