आज से देखने को मिलेगा WPL के चौथे सीजन का रोमांच, टूर्नामेंट में खेले जाएंगे 22 मैच

Hanuman | Friday, 09 Jan 2026 01:36:18 PM
The excitement of the fourth season of the WPL will begin today, with 22 matches to be played in the tournament

खेल डेस्क। विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का चौथा सीजन आज से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुरू होगा। इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।  इसमें मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस अपनी परफॉर्म देंगे। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू भी इस समारोह में शिरकत करेंगी।

आज से शुरू होने वाले डब्ल्यूपीएल 2026 में कुल पांच टीमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स हिस्सा ले रही है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे।

डब्ल्यूपीएल 2026 शुरुआती मुकाबले नवी मुंबई और अहम मैच, प्लेऑफ और फाइनल वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेल जाएंगे। खिताबी भिड़ंत 5 फरवरी होगी। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा।  वहीं, मोबाइल और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा एप और वेबसाइट पर की जाएगी।

PC: hindi.oneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.