पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में तीन Afghan क्रिकेटरों की मौत, अब उठा लिया गया है ये चौंकान वाला कदम

Hanuman | Saturday, 18 Oct 2025 09:07:11 AM
Three Afghan cricketers died in a Pakistani airstrike, now this shocking step has been taken

खेल डेस्क। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के संबंध अभी तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं।  पाकिस्तान की ओर से  हाल ही में एयरस्ट्राइक की गई थी, जिसमें अफगानिस्तान के क्रिकेटरों की मौत होने की खबर आई है। इन क्रिकेटरों की मौत उरगुन जिले में हुई है। इसके बाद अफगानिस्तान ने एक बड़ा कदम उठा लिया है। उसने अब पाक की धरती पर होने वाली ट्राई सीरीज से अपना नाम वापस लेकर पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा मारा है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से जानका दी है। बोर्ड ने बताया कि एसीबी उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों (कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून) की दुखद शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करता है, जिन्हें पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया।  इस घटना के बाद ही बोर्ड ने ट्राई सीरीज में हिस्सा ना लेने का फैसला किया गया है। ये सीरीज पाक धरती पर अफगानिस्तान, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली जानी थी। अफगानिस्तान के हटने से इस सीरीज पर भी बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान का ऐसा था कार्यक्रम
तीन देशेां की इस ट्राई सीरीज के पहले दो मुकाबले रावलपिंडी और फाइनल सहित बाकी मैच लाहौर के मैदान पर होने थे। ट्राई सीरीज में पहला मुकाबला 17 नवंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना था। इसके बाद अफगानिस्तान का 19 नवंबर को श्रीलंका, 23 को दोबारा पाकिस्तान और 25 नवंबर को श्रीलंका से मुकाबला होना था। अब सीरीज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

PC: istockphoto
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.