US Open 2025: कार्लोस अल्काराज ने दूसरे दौर में किया प्रवेश, नोवाक जोकोविक ने हासिल की ये उपलब्धि

Hanuman | Tuesday, 26 Aug 2025 01:25:02 PM
US Open 2025: Carlos Alcaraz enters second round, Novak Djokovic achieves this feat

इंटरनेट डेस्क। यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में 25वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने उतरे 38 वर्षीय नोवाक जोकोविक और स्पेन के टेनिस स्टार और दूसरी सीड कार्लोस अल्काराज को जीत मिली है। नोवाक जोकोविक को जीत दर्ज करने में संघर्ष करना पड़ा, वहीं कार्लोस अल्काराज को आसान जीत मिली।

हालांकि दो बार की विजेता वीनस विलियम्स को पहले ही दौर में हार झेलनी पड़ी है। आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए मैच में अल्काराज ने पहले राउंड में रीली ओपेल्का को 6-4, 7-5, 6-4 से शिकस्त दी। दो घंटे से ज्यादा समय तक चले इस मैच में दूसरी सीड कार्लोस अल्काराज ने केवल 17 गलतियां कीं।

वहीं 58 में से 50 सर्विस पॉइंट जीते। वह सभी तीन ब्रेक पॉइंट बचाने में सफल रहे। पुरुष एकल के पहले पहले दौर में सर्बियाई दिग्गज जोकोविक ने अमेरिकी खिलाड़ी को 6-1, 7-6 (3), 6-2 से हराया। इसके साथ ही जोकोविक ने यूएस ओपन के पहले दौर में जीत का सिलसिला 19-0 तक पहुंचाया दिया है। 

PC: atptour 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.