- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान वैभव सूर्यवंशी (127) और आरोन जॉर्ज (118 रन) ने शतकीय पारियां खेली। इससे भारतीय टीम ने अभी तक पांच विकेट गंवाकर 319 रन बना लिए हैं।
वैभव ने इस मैच में 63 बॉल पर 100 रन पूरे किए। उन्होंने केवल 74 गेंदों पर 127 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने नौ चौके और दस छक्के लगाए। बतौर कप्तान भारत के लिए ये वैभव की पहली सेंचुरी है। वह अभी तक अपने कॅरियर का 10 शतक लगा चुके हैं। इसी महीने अंडर 19 विश्व कप भी साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा।
इसमें भी भारत को वैभव से इस प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद है। आज खेले जा रहे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने आरोन जॉर्ज के साथ पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी की। आरोन जॉर्ज ने अपनी शतकीय पारी में केवल 106 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उन्होंने 16 चौके लगाए।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें