खेल डेस्क। भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास कल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोडऩे का मौका है। रन मशीन विराट कोहली अगर इस सीरीज के दौरान दो शतक लगा देते हैं तो वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

सचिन तेंदुलकर ने कंगारू टीम के खिलाफ 71 वनडे में 9 शतक जड़े हैं। जबकि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली अब तक 40 वनडे मैचों में कुल 8 शतक लगा चुके हैं। वैसे रोहित शर्मा भी इस टीम के खिलाफ आठ शतक लगा चुके हैं, लेकिन वह इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर ।
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कारे, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एंड्रयू टाये, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबोट, एश्टोन एगर, कैमरन ग्रीन, मोइजेस हेनरिक्स, डेनियल सैम्स।