New changes: अब आधार कार्ड आसानी से हो जाएगा अपडेट, ये विंडो हो गई है बंद

Hanuman | Monday, 01 Dec 2025 01:22:49 PM
New changes: Aadhaar card can now be updated easily, this window has been closed

इंटरनेट डेस्क। हर महीने कुछ फाइनेंशियल बदलाव होते रहते हैँ, जिनका आम आदमी की जेब पर भी प्रभाव पड़ता है। आज से दिसंबर माह शुरू हो चुका है। महीने की पहली तारीख से आज कुछ बदलाव हुए हैं। हम आपको आज से हुए कुछ प्रमुख बदलावों के बारे में जानकारी देने जा हैं।

आज से आधार कार्ड आसानी से अपडेट हो जाएगा। अब आसानी से आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि जैसी जानकारी आप पूरी तरह से ऑनलाइन अपडेट सकेंगे। इस नई अपडेट प्रक्रिया से अब डेटा का सत्यापन पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे सरकारी रिकॉर्ड से भी किया जा सकेगा। अपना मोबाइल नंबर भी ऑनलाइन अपडेट लोग करवा सकेंगे। यूआईडीएआई की ओर से नया आधार ऐप भी लॉन्च किया गया है।

केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की थी जो अब समाप्त हो चुकी है। जो कर्मचारी नेशनल पेंशन सिस्टम से इस यूपीएस स्कीम में स्विच होना चाहते तो उन्हें 30 नवंबर तक इसका विकल्प चुनना था। केंद्र सरकार पहले ही एक बार समय सीमा बढ़ाई गई थी। आज से ये विंडो दोबारा नहीं खुलेगी।

PC: ndtv 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From ndtv



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.