- SHARE
-
जयपुर। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो चुका है। सत्र का पहले दिन की शुरुआत ही हंगाके के साथ शुरू हुई। इससे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि आज से लोकसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है। जनता से जुड़े प्रत्येक मुद्दे पर चाहे वो किसानों से जुड़ा हो, युवाओं के रोजगार की चिंता, प्रदेश व देश के विकास से जुड़े प्रश्न हों या फिर आमजन की रोजमर्रा की समस्याएं,उन्हें पूरी मजबूती से देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में उठाने का प्रयास करूंगा।
आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि जनता की आवाज को बुलंद करना और जनता के अधिकारों की रक्षा करना ही मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। आपके निरंतर सहयोग, विश्वास और आशीर्वाद से ही यह संघर्ष और अधिक मजबूत बनता है।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें