मुनाफावसूली, वैश्विक संकेतों के कारण सोना में 37 व चांदी में 230 रूपए की गिरावट

Samachar Jagat | Friday, 04 Nov 2016 04:01:26 PM
Profit-booking, global cues due to the 37 gold and silver declined by Rs 230

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में कमजोरी के रख के बीच मौजूदा स्तर पर कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 37 रूपये की गिरावट के साथ 30,450 रपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।

एमसीएक्स में सोने के दिसंबर डिलीवरी के भाव 37 रूपए यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,450 रपये प्रति दस ग्राम रह गये। इसमें 297 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया वायदा कीमतों में मामूली तेजी

अगले साल फरवरी में डिलीवरी वाले सोना के वायदा भाव भी 18 रपये यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,445 रूपए प्रति 10 ग्राम रह गये। इसमें छह लॉट के लिये कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली के अलावा विदेशी बाजारों में इस धातु की कीमत में कमजोरी होने के कारण यहां सोना वायदा भाव प्रभावित हुए। इस बीच सिंगापुर में सोने का भाव 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,298.30 डालर प्रति औंस रह गये।


चांदी वायदा भाव में 230 रपये की गिरावट
विदेशों में बहुमूल्य धातुओं में कमजोरी के रख और सटोरियों की मुनाफावसूली के कारण वायदा कारोबार में आज चांदी के भाव 230 रपये की गिरावट के साथ 43,666 रूपए  किलो रह गये।

एमसीएक्स में चांदी के मार्च 2017 में डिलीवरी वाले अनुबंध के वायदा भाव 230 रूपए यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,666 रूपए किलो रह गये। इसमें पांच लॉट के लिये कारोबार हुआ। 

कमजोर मांग के कारण सीसा वायदा कीमतों में 0.29 प्रतिशत की गिरावट

इसी प्रकार चांदी के दिसंबर में डिलीवरी वाले अनुबंध के वायदा भाव 229 रपये यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,119 रूपए किलो रह गये। इसमें 292 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में चांदी के भाव 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.23 डॉलर प्रति औंस रह गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रख और मौजूदा स्तर पर सटोरियों के सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में चांदी कीमतों पर दवाब रहा।         -एजेंसी

 

Read More:

NDTV इंडिया बैन पर सोशल मीडिया में मचा बवाल, जानिए किसने क्या-क्या कहा...

इंडोनेशिया में कट्टरपंथी मुसलमानों का विरोध प्रदर्शन

जाली नोट चलाने वाला दाऊद का खास गुर्गा विराज सिंह नेपाल में गिरफ्तार



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.